GOOGLE AD UNIT

गणेश चतुर्थी भारत में मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण त्यौहार है. पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है इसलिये इसे गणेशोत्सव भी कहते हैं.
गणेश चतुर्थी का त्यौहार महाराष्ट्र में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है, वैसे तो इसे पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इसका अलग ही महत्व है. उत्तर भारत में गणेश चतुर्थी को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है.

कब मनाया जाता है गणेश चतुर्थी या गणेशोत्सव 

भादव या भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है, और इसी दिन भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है और अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूरे रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना की जाती है और चतुर्दशी के दिन ढोल नगाड़े बजाते हुए विसर्जित कर देते हैं. प्रतिमा विसर्जन के साथ ही गणेशोत्सव का समापन हो जा जाता है.

ganesh chaturthi wishes
HAPPY GANESH CHATURTHI

गणेश चतुर्थी date 2019

गणेश चतुर्थी date 2019
2 सितम्बर 2019
गणेश चतुर्थी की शुरुआत भाद्रपद की चतुर्थी से होता है और समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है.

डंडा चौथ 

गणेश चतुर्थी को डंडा चौथ के नाम से भी जाना जाता है. गणेश जी दो पत्नियाँ हैं जिनका नाम रिद्धि और सिद्धि है, और गणेश जी को रिद्धि- सिद्धि का दाता भी कहा जाता है. प्राचीनकाल में इसी दिन से गुरु- शिष्य परंपरा के तहत गुरु अपने शिष्य को इसी दिन से शिक्षा देना प्रारंभ करते थे. इस दिन बच्चे डंडे बजाकर खेलते हैं इसलिये इसे डंडा चौथ भी कहते हैं.
READ ALSO: Instagram par followers kaise badhaye

ganesh chaturthi wishes

may lord ganesha bestow you power,
destroy your sorrow and enhance happiness
in your life.
HAPPY GANESH CHATURTHI..
ganesh chaturthi wishes
ganesh chaturthi images

ganesh chaturhi wishes
ganesh chaturthi images

ganesh chaturthi wishes
ganesh chaturthi images



MAY LORD GANESH BLESS YOU WITH HAPPINESS AND JOY IN YOUR LIFE.
HAPPY GANESH CHATURTHI.

ON THE HAPPY OCCASION OF GANESH CHATURTHI I WISH THAT GOOD FORTUNE ALWAYS BE ON YOUR SIDE.

Post a Comment

और नया पुराने